Monday, September 29, 2014

ओडिशा में डेंगू आक्रांतों की संख्या बढ़ी

dengue-newsओडिशा में राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को डेंगू के 140 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 2,325 हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘डेंगू के मामले बढ़कर 2,325 हो गए हैं, जिनमें से लगभग 140 मामले पिछले तीन दिनों में सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले तटीय जयपुर और बालासोर जिलों में देखे गए हैं।’


इन दोनों जिलों में 40-40 मामले सामने आए हैं।अधिकारी ने यह भी बताया कि डेंगू वायरस वाले मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।पढ़े: डेंगू से बचने के १० सरल उपाय



स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment