Tuesday, September 30, 2014

इबोला महामारी को लेकर बान की-मून ने चिंता जताई

Ban Ki-moonसंयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव बान की-मून ने सिएरा लियोन के विदेश मंत्री सामुरा कामरा के साथ देश में इबोला महामारी के प्रकोप पर चर्चा की है। बान के प्रवक्ता ने बताया, ‘उन्होंने सिएरा लियोन में इबोला महामारी के प्रभावों और देश में इबोला महामारी से निपटने के यूएन के उपायों पर चर्चा की।’


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, पश्चिमी अफ्रीका, खास तौर से सिएरा लियोन, गिनी और लाइबेरिया में इबोला वायरस से 6,500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि अगर बीमारी को नियंत्रित नहीं किया गया, तो नवंबर तक इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है।



स्रोत: IANS Hindi


इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स: 


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment