Monday, September 29, 2014

पाकिस्तान में बढ़ रहा है पोलियो का खतरा

polio newsपाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले सामने आने के बाद देश में पोलियो के कुल 174 मामले हो गए हैं। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने बताया कि तीन नए मामले खबर पख्तूनख्वां, संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) और बलूचिस्तान में रविवार को सामने आए।


एनआईएच के एक अधिकारी ने कहा, ‘खबर पख्तूनख्वां और बलूचिस्तान में लोग स्वास्थ्यकर्मियों को अपने बच्चों को पोलियो का टीका नहीं लगाने देते।’अधिकारी ने कहा, ‘एफएटीए में बच्चे को पोलियो का टीका नहीं लग पाया था, क्योंकि इस क्षेत्र में तालिबानी प्रतिबंध के कारण जून 2012 के बाद से पोलियो उन्मूलन शिविर नहीं लगाए गए।’अधिकारियों के मुताबिक देश में पोलियो के मामले प्रतिवर्ष बढ़ रहे हैं। वर्ष 2012 में पोलियो के 58 मामले और 2013 में 93 मामले देखे गए थे।



पाकिस्तान विश्व के तीन सबसे ज्यादा पोलियो ग्रस्त राष्ट्रों में शामिल है। नाइजीरिया और अफगानिस्तान अन्य दो राष्ट्र हैं।


स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment