http://www.vipspatel.com/wp-content/uploads/2014/10/aids-news.jpg
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में अब लोक गायक एड्स की भयावहता को जन-जन तक पहुंचाने का काम अपनी गायकी के माध्यम से करेंगे। जिले में हर साल तकरीबन सात से नौ लोग एड्स की चपेट में आ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। लोगों तक सही बात उनके शब्दों में पहुंच सके, इसके लिए सोसाइटी ने लोक कलाकारों का सहारा लेने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जनपद में लोगों में जागरूकता की कमी के चलते लोग एड्स की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों में जागरूकता फैलाना बेहद अहम है, क्योंकि एड्स से बचाव ही इसका इलाज है।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ. वी.के. गुप्ता ने कहा कि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि इस जानलेवा बीमारी से बचाव कर के ही सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एड्स जागरूकता अभियान अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा।
सोसाइटी ने ग्रामीण इलाकों में मेहनत मजदूरी करने वाले तथा ईंटभट्ठा मजदूरों, रिक्शा चालकों तथा नशा आदि की प्रवृत्ति के लोगों को विशेष कर जागरूक करने की मुहिम छेड़ी है। सोसाइटी ने इस मुहिम में लोक गायकों को शामिल किया है, ताकि वे उन्हें उन्हीं के शब्दों में एड्स की भयावहता को बता सकें। सोसाइटी का यह अभियान जिले के गांव-गांव चलाया जाएगा। सोसाइटी का लक्ष्य है कि जिले के पांच से तीन गांव में एक महीने के अंदर जागरूकता लाई जाए।
स्रोत: IANS Hindi
चित्र स्रोत: Getty images
हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।
General
एड्स नियंत्रण: उत्तरप्रदेश में अब लोकगायक अपने गायकी से करेंगे समाज को जागरूक






0 comments:
Post a Comment