http://www.vipspatel.com/wp-content/uploads/2014/10/zoe-saldana.jpg
हॉलीवुड अभिनेत्री जॉय सेल्डाना ने बताया कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, 2013 में मार्को पेरेगो से शादी करने वाली जॉय ने अपने हेलोवीन योजनाओं के बारें बात करते हुए, यह बात बताई।
यह पूछने पर कि इस साल हेलोवीन के मौके पर वह क्या पहनेंगी, उन्होंने नीचे देखा, अपने पेट को थोड़ा सहलाया और कहा, ‘मुझे तीन कास्ट्यूम की जरूरत होगी। मुझे थोड़ा सामंजस्य करना पड़ेगा, लेकिन यह अच्छा होगा।’सेल्डाना ने मजाक करते हुए कहा कि वह दुल्हन की तरह सज सकती हैं।उन्होंने कहा, ‘यह शादी की पोशाक की तरह लगेगी।’
स्रोत: IANS Hindi
चित्र स्रोत: Getty images
हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।
General
हॉलीवुड अभिनेत्री जॉय सेल्डाना ने जुड़वा बच्चों की माँ बनने की खबर दी
0 comments:
Post a Comment