This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label Hindi. Show all posts
Showing posts with label Hindi. Show all posts

Wednesday, October 1, 2014

अमेरिका में इबोला संक्रमण का पहला समाचार

ebola-americaअमेरिका में इबोला से संक्रमित पहले व्यक्ति की पहचान हुई है। यह जानकारी अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी। रोगी को टेक्सास में इबोला वायरस के परीक्षण में संक्रमित पाया गया। अमेरिकी रोग नियंत्रयण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) के निदेशक टॉम फ्रीडेन ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि रोगी एक व्यस्क है जो अपने परिवार से मिलने के लिए इसी महीने लाइबेरिया से टेक्सास आया था।


पश्चिमी अफ्रीका से रवाना होते समय रोगी में इबोला के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन 20 सितंबर को अमेरिका पहुंचने के लगभग चार दिन बाद उसमें इबोला के लक्षण दिखाई देने लगे।उन्होंने बताया कि रोगी को टेक्सास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार को अलग वार्ड में रखा गया। एक सीडीसी प्रयोगशाला ने मंगलवार को व्यक्ति के इबोला संक्रमित होने की पुष्टि की।



फ्रीडेन ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हम इबोला के इस मामले को नियंत्रित कर लेंगे, इसलिए यह देश में व्यापक रूप से नहीं फैलेगा।’उन्होंने कहा कि व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों और उसके परिवार के सदस्यों को आने वाले सप्ताहों में इबोला का संक्रमण होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन, इसमें कोई संदेह नहीं है, कि हम उसे वहीं रोक लेंगे।’


फ्रीडेन ने बताया कि अमेरिका उस रोगी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान करेगा। अमेरिकी अस्पताल पूर्व में इबोला संक्रमित पांच लोगों का उपचार कर चुके हैं, लेकिन वे सभी पश्चिम अफ्रीका में वायरस से संक्रमित हुए थे और उपचार के लिए उन्हें अपने देश वापस लाया गया था।


स्रोत: IANS Hindi


इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स: 


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।


 

सेक्स टिप#7: तुलसी प्रीमैच्युर ईजैक्यूलैशन की समस्या को कम करने में सहायता करती है

sex tip-7तुलसी प्रकृति का एक ऐसा वरदान है जो आपको कई प्रकार के बीमारियों से निजात दिलाने में मदद करती है। तुलसी पेट संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या और माइग्रेन, कान दर्द, अवसाद, अनिद्रा (insomnia) आदि रोगों से राहत दिलाने में मदद करती है।


लेकिन इन सबके अलावा यह यौन संबंधी (सेक्स) एक बड़ी समस्या को कम करने में भी मदद करती है। ज़्यादातर पुरूषों में शीघ्रपतन विकार(premature ejaculation disorder) संबंधी समस्या होती है, उससे पुरूषों के जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या से यह निजात दिलाने में मदद करती है। तुलसी का पत्ता नियमित रूप से खाने पर कामेच्छा और यौन शक्ति की क्षमता उन्नत होती है। साथ ही तुलसी में जो आरजीनीन नामक एमिनो एसिड होता है वह पुरूषों में शुक्राणुओं (sperm) की जीवनशक्ति को बढ़ाने और बांझपन (infertility) को ठीक करने में मदद करती है।



इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगायें और जीवन में खुशी को वापस लायें। 


चित्र स्रोत: Getty Images


पिछला सेक्स टिप


इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स:


हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और वाद-विवाद में भाग लेने के लिए हमारा फॉरम विज़ट कीजिए।


 

अभिनेत्री चार्लोट क्लेयर अर्जुन सरजा के फिटनेस पर हुई फ़िदा

arjun-sarja-newsअभिनेत्री चार्लोट क्लेयर का कहना है कि वह आनेवाली त्रिभाषी फिल्म ‘जय हिंद 2′ के अपने सह अभिनेता अर्जुन सरजा से फिटनेस के कुछ टिप्स लेना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि उम्र बढ़ने के बाद भी वह पर्दे पर फिट दिखें।चार्लोट ने आईएएनएस को बताया, ‘मैं अर्जुन की फिटनेस से हैरान हूं। मैं वाकई में उनसे नुस्खे लेना चाहती हूं कि वह पर्दे पर युवा दिखने के लिए क्या करते हैं। वह मुझे पर्दे पर हमेशा जवां दिखने में मदद करेंगे।’


उन्होंने कहा, ‘फिल्म में उनके कुछ स्टंट दर्शकों को पूरी तरह हैरान कर देंगे। उन्होंने जिस समर्पण से ये स्टंट किए हैं, उससे साबित होता है कि वह पूरी तरह फिट हैं।’अर्जुन ‘जय हिंद 2′ के निर्देशक और निर्माता भी हैं। वह दक्षिण सिनेमा के फिट अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। ’जय हिंद 2′ तमिल, तेलूगू और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित होगी।



स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: bollywoodlife.com


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेटी के जन्म का बेसब्री से इंतजार

robert downey jrअपनी पत्नी सुजेन के साथ दूसरी बार पिता बनने जा रहे हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर बेटी के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रॉबर्ट को यकीन है कि उनकी बेटी के जन्म का अनुभव बहुत अच्छा होगा। वेबसाइट ‘एसहॉलीवुड डॉट कॉम’ के मुताबिक, रॉबर्ट ने कहा, ‘मुझे यह सोचकर हैरानी व रोमांच होता है कि छोटी डाउनी कैसी होगी।’


रॉबर्ट और सुसान नवंबर में दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों का एक दो वर्षीय बेटा एक्सटन है।रॉबर्ट को पिता बनना आसान लगता था, लेकिन एक्सटोन की शरारतों ने उन्हें परेशान कर रखा है और अब उन्हें यह आसान नहीं लगता।उन्होंने बताया, ‘हां, वह दराजों को खोलना और चाकू पकड़ना चाहता है। वैसे तो यह परेशान नहीं है, लेकिन उस पर ध्यान रखना पड़ता है।’



स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।