न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर वार्ता शुरू होने के साथ गायक पॉल मैककार्टनी ने पर्यावरण को मदद पहुंचाने के लिए यूट्यूब पर जारी एक वीडियो संदेश में अपने प्रशंसकों से सोमवार के दिन मांसाहार से परहेज करने का आग्रह किया है। पॉल ने मांसाहार से जलवायु परिवर्तन पर पड़ने वाले कथित प्रभाव को कम करने के लिए लोगों से ‘प्लेज डॉट मीटफ्रीमंडेज डॉट कॉम’ पर सोमवार के दिन मांस नहीं खाने के अभियान का साथ देने की अपील की है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक पॉल ने कहा, ‘मुझे आपकी मदद की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि आप सभी ‘प्लेज डॉट मीटफ्रीमनडेज डॉट कॉम’ पर लॉग इन करें और मांस मुक्त सोमवार के विचार को अपना समर्थन दें। कृपया यह कीजिए। हम ये प्रतिज्ञाएं राजनेताओं को भेजेंगे और उसके बाद वे इस बारे में उचित र्कावाई करेंगे।’इस पहल में पूर्व बीटल्स (संगीत बैंड) सदस्य पॉल के अलावा अभिनेता केविन स्पेसीस, ग्वेनेथ पाल्ट्रो, ब्रिटिश खानसामा जेमी ओलिवर जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन का अनुमान है कि मवेशी उद्योग ग्रीनहाउस गैसों के 14.5 फीसदी उत्सर्जन के लिए उत्तरदायी है, लेकिन कुछ स्वतंत्र वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इससे कहीं ज्यादा उत्सर्जन होता है।न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले रविवार को प्रस्तावना के तौर पर हुए मार्च में 3,00,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
स्रोत: IANS Hindi
चित्र स्रोत: Getty images
हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।






0 comments:
Post a Comment