Wednesday, September 24, 2014

हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर ने फिल्म में अपने किरदार हना के लिए 25 पौंड वज़न घटाया

jennifer-newsहॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर कोनेली ने अपने पति पॉल बिटानी के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म ‘शेल्टर’ में किरदार निभाने के लिए 25 पौंड वजन कम कर लिया है। वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेनिफर ने फिल्म में अपने किरदार हना के लिए न सिर्फ शोध किया है, बल्कि सुई और नशे की चीजों का उपयोग करना भी सीखा है। 


जेनिफर ने कहा, ‘हना और उसकी जिंदगी की मुश्किलों के लिए बहुत कुछ करना पड़ा, क्योंकि मैं इनके बारे में कुछ नहीं जानती। मुझे काफी प्रायोगिक शोध करना पड़ा। धीरे-धीरे कुछ महीनों में मेरा वजन लगभग 25 पौंड कम हो गया।’उन्होंने कहा, ‘मैं उसके साथ पूरी तरह सहज होना चाहती थी और मुझे सुइयों केउपयोग का कोई अनुभव नहीं था। इस पर मैंने बहुत समय खर्च किया, ताकि मैं इसमें सहज हो सकूं।’उनका शोध चिंताजनक भी था, क्योंकि इसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए।उन्होंने बताया, ‘मैं इस बात से अनभिज्ञ थी कि न्यूयॉर्क में कितने बच्चे बेघर हैं और हर रात 56,000 लोग शरण स्थलों में सोते हैं।’



स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment