Wednesday, September 24, 2014

मॉडल और गायिका पॉलीना ने वेबसाइट पर माँ बनने की घोषणा की

paulina newsमॉडल एवं गायिका पॉलीना ग्रेत्ज्की ने खुलासा किया है कि वह और उनके प्रेमी खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार, 25 वर्षीया पॉलीना ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ यह खुशखबरी साझा की।


उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘डस्टिन और मैं आपको यह खुशखबरी देते हुए बेहद उत्साहित हैं..हम माता-पिता बनने वाले हैं।पॉलीना गोल्फ खिलाड़ी डस्टिन के साथ 2012 से रिश्ते में हैं। पिछले साल उन्होंने ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा की थी।पॉलीना के पिता वेनी ग्रेत्ज्की महान कनाडाई आइस हॉकी खिलाड़ी रहे हैं।



स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment