Wednesday, September 24, 2014

इबोला महामारी से निपटने के लिए इजराइल भी करेगा मदद

ebola israil-newsपश्चिम अफ्रीका में फैली इबोला महामारी से निपटने में मदद करने वाले देशों में अब इजराइल भी शामिल हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संक्रमित रोगियों के देखभाल करने और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए इजराइल के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर सिएरा लियोन, कैमरून ओर लाइबेरिया भेजे जा रहे हैं। 


जेरूसलम में विदेश मंत्रालय की ओर से दो इजराइली चिकित्सक पहले ही कैमरून में हैं, अन्य चिकित्सक जल्द ही उनके साथ शामिल होंगे। गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से इस सप्ताह दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की एक खेप भेजी जाएगी।जानलेवा इबोला महामारी से निपटने के लिए बहुत से देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन एकजुट हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस से लगभग 5,300 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,600 लोगों की मौत हो चुकी है।पढ़े:जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल ने इबोला के लिए सहायता देने का किया वायदा



दुनियाभर में आपातकालीन संकटों के दौरान काम करने वाली मानवीय सहायता एजेंसी ‘इसराऐड’ भी इस सप्ताह इबोला प्रभावित सिएरा लियोन और लाइबेरिया में अपने विशेषज्ञों के दो दल भेजेगी।एक दल जनता को इबोला के डर और तनाव से निपटने में सहयोग करेगा।दूसरा दल बीमारी को फैलने से रोकने के लिए परिवारों को स्वच्छता किटों के प्रयोग के बारे में बताएगा। पढ़े:भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इबोला से लड़ने के लिए अंशदान किया 


स्रोत: IANS Hindi


इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स: 


  • इबोला वायरस: कारण, लक्षण, निर्धारण और निवारण

  • इबोला रोग के लक्षण क्या है?

  • इबोला: प्रयोगात्मक दवा जेडमैप के बारे में विशेष जानकारी

चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment