Friday, September 26, 2014

मेनोपोज़ के बाद बढ़ता है कमर और स्तन कैंसर का खतरा

breast cancer and waist-newsएक चौंकाने वाले अध्ययन में 20 वर्ष से लेकर रजोनिवृत्त हो चुकी महिलाओं की बढ़ती कमर और स्तन कैंसर के खतरे के बीच संबंधों का पता चला है। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में भारतीय मूल की शोधकर्ता उषा मेनन ने कहा, ‘इस संबंध को अभी और गहराई से समझने की जरूरत है। शरीर के किसी भी अंग में जमा वसा उत्तकों (एडिपोज टिश्यू) की अपेक्षा कमर के आसपास जमा वसा मेटाबॉलिकली ज्यादा सक्रिय होता है।’उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त वसा इस्ट्रोजन हॉर्मोन के स्तर को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है, जिससे स्तन कैंसर की कोशिकाओं को ऊर्जा मिलती है।’


ब्रिटेन में यूके कॉलेबोरेटिव ट्रायल ऑफ ओवेरियन कैंसर स्क्रीनिंग (यूकेसीटीओसीएस) में भाग लेने वाली लगभग 93 हजार महिलाओं पर अध्ययन के बाद निष्कर्ष सामने आया है।अध्ययन में रजोनिवृत्त हो चुकी 50 वर्ष की उम्र से ऊपर वाली महिलाओं ने भाग लिया। 2005-10 के दौरान हुए इस अध्ययन में भाग लेते समय कोई भी महिला स्तन कैंसर से पीड़ित नहीं थी। इस दौरान 1090 महिलाओं में आगे चलकर स्तन कैंसर का विकास हुआ। पढ़े: मेनोपोज़ : कारण, लक्षण और सलाह



यह अध्ययन पत्रिका ‘बीएमजे ओपन’ में प्रकाशित हुआ है।


स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।


 

0 comments:

Post a Comment