Friday, September 26, 2014

अल्जाइमर्स का प्राथमिक लक्षण याद रखने की शक्ति का कम होना

alzheimer-newsजिन लोगों को यह अहसास हो रहा है कि उनकी स्मृति क्षीण हो रही है तो उनमें से अधिकांश वास्तव में अल्जाइमर्स के शिकार हो रहे होते हैं। यह जानकारी एक अध्ययन में दी गई है। अध्ययन में पाया गया है कि स्वयं सूचित स्मृति संबंधी शिकायत बाद के जीवन में चिकित्सकीय स्मृति दुर्बलता का लक्षण है। अल्जाइमर्स मनोभ्रम का सबसे आम रूप है।


अमेरिका में केंटुकी विश्वविद्यालय के रिचर्ड क्रिससियो ने कहा, ‘हमारे अध्ययन में सबसे उल्लेखनीय है स्वयं सूचित स्मृति संबंधी शिकायतों से संक्रमण में समय लगता है। करीब 12 वर्ष मनोभ्रम में और नौ वर्ष चिकित्सकीय दुर्बलता में समय लगता है।’क्रिससियो ने कहा, ‘यह दर्शाता है कि निदान योग्य समस्या के पैदा होने से पहले हस्तक्षेप का महत्वपूर्ण अवसर पैदा हो सकता है।’अध्ययन के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने 73 वर्ष की औसत उम्र वाले और मनोभ्रम से पूरी तरह मुक्त 531 लोगों से बात की और उनसे पिछले वर्ष में उनकी स्मृति में किसी तरह के बदलाव के बारे में पूछा।



अध्ययन के दौरान 56 प्रतिशत भागीदारों ने 82 वर्ष की औसत उम्र में स्मृति में बदलाव की जानकारी दी। पढ़े: 5 प्राकृतिक पदार्थों के द्वारा अपने यादाश्त के शक्ति को बढ़ायें


स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।


 

0 comments:

Post a Comment