Wednesday, September 24, 2014

बालों का स्टाइल बदलने वाली केली अब मोहाक हेयरस्टाइल बनवाएंगी

kylie-newsरियलिटी टीवी कलाकार केली जेनर ‘मोहाक’ हेयरस्टाइल बनवाने पर विचार कर रही हैं क्योंकि उन्हें अपने बालों के साथ प्रयोग करना पसंद है। वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, अक्सर अपने बालों का स्टाइल बदलने वाली केली ने कहा, “मैं आगे के बाल वास्तव में छोटे करने जा रही हूं, ताकि ‘मोहाक’ स्टाइल बना सकूं।” 


केली ने मई महीने में अपनी बहन किम कर्दाशियां वेस्ट की शादी के अवसर पर अपने बाल हल्के नीले रंग से रंगवाए थे।



स्रोत: IANS Hindi


चित्र स्रोत: Getty images


 हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए हमारे सवाल-जवाब सेक्शन को विज़ट कीजिए।

0 comments:

Post a Comment